बुधवार, 11 सितंबर 2013

करवट..

वो सभी रिश्ते समाज से,
बेदख़ल कर दिए जाएं,
जिनमें रत्ती भर भी ईमानदारी हो.
उस भीड़ को दफ्न कर दिया जाए
जिसके पास मीठी तालियां हों बस..

तेज़ आंच में झुलसा दी जाएं,
वो तमाम बातें..
जो कही गईं
चांद के नाम पर,
प्यार की मजबूरी में,
नरम हों, ठंडी हों..

वो आंखें नोच ली जाएं,
जिन्हें देखकर लगता हो..
कि ख़ुदा है..
अब भी कहीं..

उस ज़िंदगी से मौत बेहतर,
जिसे ठोकरें तक नसीब नहीं..
एक करवट बदलनेे के लिए..

निखिल आनंद गिरि

3 टिप्‍पणियां:

  1. भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने.....

    जवाब देंहटाएं
  2. करवट बदलने के ल‌िए ठोकरों की जरूरत नहीं काफी है इतना क‌ि संभाले रखा जाए ख्वाबों को चांद को और उस ईमानदारी को, ज‌िसके होने से बचा हुआ है अब भी कहीं न कहीं प्यार का अस्त‌ित्व....संदर्भ के ल‌िए भी कुछ तो चाह‌िए होगा ना आने वाली पीढ़‌ियों को....

    जवाब देंहटाएं

इस पोस्ट पर कुछ कहिए प्लीज़

ये पोस्ट कुछ ख़ास है

मृत्यु की याद में

कोमल उंगलियों में बेजान उंगलियां उलझी थीं जीवन वृक्ष पर आखिरी पत्ती की तरह  लटकी थी देह उधर लुढ़क गई। मृत्यु को नज़दीक से देखा उसने एक शरीर ...

सबसे ज़्यादा पढ़ी गई पोस्ट